देहरादून। रिस्पना नदी से सटे इलाकों और बस्ती क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए सोमवार को मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने पंद्रह इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत खरीदे गए यह वाहन खासतौर पर संकरी गलियों के लिए डाजाइन करवाए गए हैं। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि दून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना नगर निगम की पहली प्राथमिक्ता है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत घरों से कूड़ा उठेगा तो यह सार्वजनिक जगहों, नदी नालों में डंप नहीं होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का कूड़ा सफाई वाहनों में ही डालें। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि निगम का लक्ष्य है कि समस्त वार्डों में कूड़ा उठान का कार्य इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से हो। इससे पर्यावरण प्रदुषण को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि रिन्यू रिस्पना अभियान के दौरान रिस्पना नदी के आसपास और बस्तियों के लोगों ने मांग की थी कि यहां संकरी गलियों के लिए छोटे सफाई वाहन उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से निगम इन वाहनों की संख्या बढ़ाएगा। इस दौरान उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on