देहरादून। कांग्रेस ने देहरादून नगर निगम के खुड़बुड़ा वार्ड की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार से मुलाकात की। कांग्रेस का आरोप है कि कुल पड़े मत से अधिक वोटों की गिनती की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीता हुआ दर्शाया गया है, जबकि जीत का प्रमाण पत्र भाजपा प्रत्याशी को दिया गया। पूर्व विधायक राजकुमार की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले में भी जांच की मांग की और कहा कि मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। राजकुमार ने कहा कि स्थित यह थी कि लोग घंटों लाइन में लगे रहे बाद में उनके नाम में गड़बड़ी बताकर वोट नहीं डालने दिया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि वोटर लिस्ट एक जगह बैठकर बनाई है। मौके पर जाकर कोई सत्यापन तक नहीं किया गया। जो लोग सालों से दून में रह रहे हैं, उनके नाम तक गायब है। कांग्रेस ने वार्ड 23 खुड़बुड़ा के नतीजों को लेकर सवाल उठाए। कहा कि कुल मतदाता 3530 दर्ज हैं और कुल मतदान 3707 का दिखाकर विमला गौड़ को जीता हुआ घोषित कर दिया, जबकि आयोग की वेबसाइट पर लक्ष्मी कौर को विजयी दर्ज किया गया है। उन्होंने मतपत्रों की दोबारा गिनती करने की मांग रखी। साथ ही कहा कि खुड़बुड़ा में चुनाव दोबारा होने चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार के साथ लालचंद शर्मा, अधिवक्ता सुंदर सिंह पुंडीर, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, प्रमोद कुमार, बिरेन्द्र बिष्ट अनिल क्षेत्री, गुलशन, बिजेन्द्र चौहान, लक्ष्मी कौर, सुशील कुमार, अनूप रावत, दुर्गा सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह शामिल थे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on