देहरादून। विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के कैंसर रोग विभाग ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के नर्सिंग कॉलेज और कमलेश कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित किया। नर्सिंग कॉलेज के 300 नर्सिंग छात्र छात्राओं ने कॉलेज कैंपस से कारगी चौक तक रैली निकाली और कैंसर के प्रति जागरूकता, रोकथाम के महत्व के संदेशों के बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किए। एक नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) का आयोजन किया गया। कैंसर रोग विभाग के एचओडी डॉ. पंकज गर्ग ने कहा कि कैंसर के बढ़ते जोखिम से निपटने के लिए आज ही कदम उठाना जरूरी है, क्योंकि अगर हम देर करेंगे तो प्रभावी कदम उठाना मुश्किल हो जाएगा। प्रारंभिक पहचान और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। इस दौरान डॉ. अजीत तिवारी, डॉ. रचित आहुजा, डॉ. देबांजन, डॉ. निशिथ और पीआरओ विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on