देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समान नागरिक कानून (यूसीसी) के खिलाफ जुलूस निकाला। इसके बाद जिला कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। यहां यूसीसी की प्रतियां जलाई। पार्टी के जिलासचिव शिवप्रसाद देवली ने कहा कि इस विधेयक का महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता एसएस नेगी, सचिव अनन्त आकाश, सचिव मंडल सदस्य लेखराज, एनएस पंवार, विनोद खंडूरी, दमयन्ती नेगी, रविन्द्र नौडियाल, गगन गर्ग, यूएन बलूनी, राम सिंह भंडारी, प्रेमा गढ़िया, हरीश कुमार, किरण यादव, राजेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।