देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने गरीब,अनाथ और असहाय बालिकाओं को स्नातक व कौशल शिक्षा देने को लेकर एक नई पहल की है। उन्होंने इसके लिए एक एसओपी तैयार की है। जिस पर काम करने की जिम्मेदारी जिला टास्क फोर्स को दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि बालिकाओं का चयन जनता दरबार व बहुद्देशीय शिविरों में,जनपद में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के माध्यम ये प्राप्त प्रार्थना पत्र,जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी के अधीन बालिका गृहों में निवासरत बालिकायें, जनपद की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से सर्वे के आधार पर किया जाएगा।
जिसके बाद चयनित बालिकाओं का सत्यापन कराया गया। जिसमें पात्र पाए जाने वाली बालिकाओं की सूची समिति की ओर से डीएम कार्यालय को भेजी जाएगी। जिसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी उनकी आर्थिक सहायता पर कार्रवाई करेगी। जिसमें फीस विद्यालय व संस्थान के बैंक खाते में ऑनलाईन माध्यम से अन्तरित की जायेगी। वहीं पुस्तक, ड्रेस इत्यादि अन्य व्यय की राशि बाल विकास परियोजना अधिकारी की आख्यानुसार बालिका को सीधे ऑनलाईन माध्यम से अन्तरित की जायेगी।
जिलाधिकारी बंसल ने बनाई बालिका शिक्षा व कौशल विकास कार्ययोजना
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on