देहरादून। गढ़वाली फीचर फिल्म ‘मिशन देवभूमि का रविवार को ट्रेलर और पोस्टर लांच किया गया। लव जिहाद, भू कानून जैसे मुद्दों को प्रदर्शित करती यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल डा. नितिन उपाध्याय ने पोस्टर लांच किया। निर्माता निर्देशक रवि ममगाईं ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 2024 में पौड़ी के सुमाडी समेत विभिन्न क्षेत्रों में की गई। बताया कि प्रज्ज्वल फिल्म प्रोडक्शन की पोथली फिल्म के बाद यह दूसरी फिल्म है। फिल्म की लेखक रुचि ममगाईं हैं, युद्धवीर नेगी सिनेमेटोग्राफर हैं। शिवांक्षा और सावन गैरोला ने मुख्य किरदार निभाया है। नेहा मेहरोत्रा, बृजमोहन वेदवाल, बृजेश भट्ट, पदम गुसाईं, त्रिभुवन चौहान, ईशा जखमोला, रचना पंत आदि ने विभिन्न किरदार निभाए हैं। इस मौके पर लोकगायिका रेखा धस्माना उनियाल, रविन्द्र जुगरान, डा. अतुल शर्मा, निर्देशक देबू रावत, प्रदीप भंडारी, अनुज जोशी, मणि भारती मौजूद रहे।