देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिल्ली विधानसभा क्षेत्र मोतीनगर और शालीमारबाग में जनसभाएं कर आम आदमी पार्टी सरकार पर प्रहार किए। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में 40 फीसदी आबादी पानी खरीद कर पीने को मजबूर है। ‘आप’ दा नहीं चाहती है कि जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना के पक्ष में आयोजित जनसभा में सीएम धामी ने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई नाकारी आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को लाभ से वंचित कर रही है। जहां पूरे देश में हर घर नल से जल अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है वहीं, दिल्ली में लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आम आदमी पार्टी की घटिया सोच के चलते ही लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी 11 साल तक सत्ता में रहने के बाद यमुना की सफाई नहीं कर सकी वो अब फिर से सफाई के लिए पांच साल मांग रही है। आरोप लगाया कि दिल्ली की आप सरकार ने क्लीनिक, दवा खरीद, स्ट्रीट लाइट, बस खरीद और स्कूल, शराब हर सेक्टर में घोटाला किया। दिल्ली की जनता इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार है।
शालीमारबाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता के पक्ष में आयोजित जनसभा में धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार वाले राज्यों में जहां तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं वहीं, दिल्ली में गरीब कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं को लागू तक नहीं किया गया। आरोप लगाया कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार को सीढ़ी बनाकर सत्ता में आई आदमी पार्टी उससे भी आगे बढ़ गई है। रोहिंग्याओं और घुसपैठियों के लिए मानवाधिकार की लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस और आप राम को काल्पनिक बताते हैं और बांग्लादेश में हुए हिंदुओं के नरसंहार पर चुप्पी साध लेते हैं।
‘आप’ दा नहीं चाहती कि दिल्ली की जनता को मिले केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री धामी
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on