Tuesday, February 4, 2025
Homeराज्यउत्तराखंडप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई। नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में पीएम मोदी ने शिरकत की। पीएम मोदी नेशनल गेम्स ओपनिंग सेरेमनी के मंच तक गोल्फ कार्ट के जरिये नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी भी पीएम मोदी के साथ दिखे। मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने नेशनल प्लेयर्स से मुलाकात की। इसमें जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, सुभाष राणा और मनोज सरकार मंच पर मौजूद थे।
इसके बाद मंच पर पीएम मोदी का स्वागत हुआ। सीएम धामी ने पहाड़ी टोपी पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। साथ ही पीएम मोदी को मोमेंटो भेंट किया गया। इस दौरान मंच पर उत्तराखंड राज्यपाल, मुख्यमंत्री धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य, सांसद अजय टम्टा, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे।
एथलीट्स परेड की शुरुआत हुई। परेड में सर्विसेज समेत 35 राज्य और केंद्र शासित राज्यों के एथलीट शामिल हुए। मैदान में राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल लाई गई।
पीएम मोदी ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक बताया था। जिसके बाद से ही राज्य की धामी सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। नेशनल गेम्स का आयोजन इसी कड़ी में किया जा रहा आयोजन हैं। उत्तराखंड में होने जा रहे नेशनल गेम्स अपने आप में ऐतिहासिक हैं। पहली बार ऐसा होगा जब नेशनल गेम्स के सभी खेल एक ही राज्य में आयोजित होंगे। पीएम मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छुपा नहीं है। यही कारण है कि पीएम मोदी नेशनल गेम्स का शुभांरभ करने उत्तराखंड पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा की।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments