- मोहम्मद तलहा बने प्रथम विजेता, कूपन के माध्यम से जीती स्कूटी।
देहरादून। देहरादून के माजरा स्थित कोहिनूर आर्ट ज्वेलर्स द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोहिनूर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम का आयोजन किया गया। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को विभिन्न उपहार जीतने का मौका मिला, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस स्कीम में कूपन के माध्यम से पहला पुरस्कार मोहम्मद तलहा को मिला, जिसमें उन्होंने एक स्कूटी विनर बनकर जीती। इसके अलावा, अन्य विजेताओं में सुलेमान को वॉशिंग मशीन, कारी मननान को माइक्रोवेव, और बिल्कीस को मिक्सर ग्राइंडर दिया गया। सभी विजेताओं ने अपनी खुशी जाहिर की और कोहिनूर आर्ट ज्वेलर्स का आभार प्रकट किया।
इस आयोजन में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। विशेष रूप से कारगिल युद्ध और केदारनाथ आपदा में बलिदान देने वाले वीरों के परिवारों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे इस आयोजन को और भीखास बना दिया गया।
कोहिनूर आर्ट ज्वेलर्स के एम०डी० शेख इकबाल हुसैन ने बताया कि इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे, ताकि ग्राहकों को न सिर्फ बेहतरीन सेवाएं मिलें बल्कि वे आकर्षक उपहार भी जीत सकें।