देहरादून। नगर निगम पार्षद चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें जनता ने अपने भरोसेमंद उम्मीदवारों को चुनकर विकास की राह में कदम बढ़ाया है। शहर भर में जीत और उत्सव का माहौल देखने को मिला।
जीत के बाद उत्सव का माहौल
हर वार्ड से विजेता उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया। वार्ड नंबर 91 से पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला की धर्म पत्नी सुमन बुटोला विजय रही वार्ड नंबर 92 से अनिल नौटियाल ने जीत हासिल की एवं वार्ड नंबर 93 से किरण ने जीत हासिल की। इस बार के चुनाव में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
विजेता पार्षदों ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत उनकी उम्मीदों और विश्वास का नतीजा है। सुमन बुटोला ने कहा, “हमारा पहला लक्ष्य वार्ड में सफाई, जलापूर्ति और सड़क जैसी समस्याओं को हल करना होगा।” किरण ने अपने वार्ड में महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के लिए कदम उठाने का वादा किया। अनिल नौटियाल ने भी जनता के वादों पर खरे उतरने का वादा किया।
इस तरह से अधिक से अधिक संख्या में मतदान दर्शाता है कि जनता अपने अधिकार और कर्तव्य को लेकर जागरूक हो रही है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जनता ने अपने नए प्रतिनिधियों से उम्मीदें लगानी शुरू कर दी हैं। सभी वार्डों में विकास कार्यों की योजना और प्राथमिकता तय की जाएगी।
नगर निगम के नए पार्षदों का कार्यकाल अगले पांच वर्षों तक रहेगा, और जनता को अब अपने वादों को पूरा होते देखने की उम्मीद है।