देहरादून। बसंत पंचमी के दिन श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय होगी। दो फरवरी को नरेंद्रनगर राजदरबार में पंचाग गणना के बाद तारीख तय होगी।
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख रविवार दो फरवरी को नरेंद्रनगर साढ़े 10 बजे आयोजित होने वाले धार्मिक समारोह में तय होगी। इसी दिन तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा की तारीख भी तय कर दी जाएगी। इससे पहले 30 जनवरी को मंदिर समिति श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत को तेल कलश गाडू घड़ा सौपेंगी। योगबदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा अर्चना के बाद पंचायत प्रतिनिधि घड़े को दो फरवरी को राजमहल के सुपुर्द करेंगे। बाद में इसी कलश में निर्धारित तारीख पर राजमहल से तिलों का तेल पिरोकर कपाट खुलने के दिन श्री बदरीनाथ धाम पहुंचता है। बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख शिवरात्रि बुधवार 26 फरवरी को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचाग गणना के बाद रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी तय करेंगे। 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। श्री गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से हिंदू नव वर्ष पर गंगोत्री धाम के कपाट और श्री यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का औपचारिक समय की घोषणा की जाएगी। देव डोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तारीख बैशाखी के दिन तय होगी।