Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरहरबर्टपुर में पूर्व मंत्री नवप्रभात ने भाजपा पर बोला हमला

हरबर्टपुर में पूर्व मंत्री नवप्रभात ने भाजपा पर बोला हमला

विकासनगर। नगर पालिका हरबर्टपुर में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मंत्री नवप्रभात ने प्रचार किया। एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि राजनैतिक तौर पर बीते आठ साल से हरबर्टपुर और विकासनगर में कोई भी अवस्थापना विकास संबंधी कार्य नहीं हुए हैं। जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में हरबर्टपुर और विकासनगर में कई विकास कार्य कराए। नवप्रभात ने कहा कि सरकार में रहते हुए उन्होंने विकासनगर में तहसील और न्यायालय की स्थापना कराई। इससे लोगों को रोजगार मिला। खर्चा भी बचा। जिन कामों के लिए देहरादून जाना पड़ता था वो विकासनगर में ही होने लगे। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन काल में हरबर्टपुर के जिस अस्पताल के लिए जिला चिकित्सालय की पत्रावली स्वीकृत हुई थी, उसे अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया है। पूर्व मंत्री ने तंज कसा कि भाजपा सरकार में जिला चिकित्सालय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में विकासनगर और हरबर्टपुर की सीवरेज योजना के लिए जेएनयूआरएम का प्रोजेक्ट हैदाराबाद भेजा गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने उस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालने के साथ ही सीवरेज योजना से नगर को वंचित कर दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि इनदिनों शहर में नई पेयजल लाइन तो बिछाई जा रही है, लेकिन लाइनों में पानी मुहैया कराने के लिए एक भी नया ट्यूबवेल नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों शहरों में कांग्रेस का बोर्ड बनने से विकास को गति मिलेगी। उन्होंने हरबर्टपुर से अध्यक्ष पद प्रत्याशी यामिनी रोहिला के पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर नीरज रोहिला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष आशीष पुंडीर मोहित बिष्ट, जितेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments