देहरादून। सवंदाता बडोवाला- शिमला रोड स्थित बडोवाला के भंडारी फार्म हाउस भाजपा विधायक सहदेव पुंडीर की अध्यक्षता में बूथों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। वार्ड 93 के बूथों के कार्यकर्त्ता इस बैठक में पहुंचे जिसमे सहदेव पुंडीर के द्वारा होनेवाले पार्षद चुनाओं में कार्य करने के लिए निर्देशित किया कि कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों को कैसे संभालना है और लिस्ट के हिसाब से चुनाव में मतदान करवाना है। भाजपा के प्रत्याशी पार्षद किरण को तथा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को जिता कर नगर निगम पहुंचाना है। कार्यक्रम में पहुंचे अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा पार्टी को अच्छे मतों से जीतने के लिए आह्वान किया पार्षद प्रत्याशी किरण के साथ बहुत से कार्यकर्त्ता जुड़े हुए हैं जो तन मन धन से भाजपा का प्रचार कर रहे हैं प्रत्याशी किरण के साथ भाजपा कार्यकर्ती रेखा नेगी भी अपनी टीम के साथ प्रचार-प्रसार में लगी हुई है जो कि सामान्य सीट आने पर पार्षद प्रत्याशी की लाइन में थी तथा सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने की तेयारी कर रही थी वह भी प्रत्याशी किरण के साथ पूरा सहयोग कर रही है।
विधायक सहदेव पुंडीर ने कार्यकर्ताओं के अन्दर जोश भरते हुए मिल कर तथा मेंहनत करते हुए इस चुनाव कि जिताने के लिए सबको प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा हमें पूरी मेंहनत के साथ पार्षद प्रत्याशी किरण व मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को जीत हासिल करवानी है इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक सहदेव पुंडीर, पार्षद प्रत्याशी किरण, जिला उपाध्यक्ष दयानंद जोशी, महानगर अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, विजेंद्र उनियाल, प्रमोद रतूड़ी, रेखा नेगी, चन्द्र शेखर जोशी, हरीश, सागर सिंह, मोहन गुप्ता, सुनीता चौधरी , छोटे लाल , सतेन्द्र व बहुत से कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।