देहरादून। संयुक्त विपक्ष ने नगर निगम चुनाव में 31 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं। बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में संयुक्त विपक्ष ने अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि यदि उनके प्रत्याशी जीतकर आते हैं तो दून के ज्वलंत मुद्दों का समाधान किया जाएगा। निगम क्षेत्र में सड़क, नाली निर्माण के साथ जलभराव की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की समस्याओं का निराकरण होगा। बस्तियों की सुरक्षा के लिए मालिकाना हक दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर सीपीआईएम के जिला सचिव शिव प्रसाद देवली, सीपीआई के अशोक शर्मा, आजाद समाज पार्टी के उमेश कुमार, आयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, यूकेडी केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत, सीपीआईएम देहरादून के सचिव अनन्त आकाश, अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार,भीम आर्मी के कपिल कुमार, पीपुल्स फोरम के जयकृत, पीएसम के विजय भट्ट मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on