देहरादून। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज यानी आरआईएमसी में कक्षा आठ में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए परीक्षा एक जून को जीजीआईसी राजपुर रोड पर होगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जनवरी 2026 को साढ़े 11 साल से 13 साल के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी कक्षा सात उत्तीर्ण या उसमें अध्ययनरत होना चाहिए। बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उनका चयन होगा।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on