विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल टावर से केबल चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को एटनबाग स्थित निजी संचार कंपनी के एक टावर से दो युवक केबल की तार काट रहे थे, जिन्हें कंपनी के कर्मचारी ने देख लिया। कर्मचारी के शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने केबल काट रहे एक युवक को दबोच लिया, जबकि दूसरा युवक फरार हो गया। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी युवक अपनी पहचान शक्ति सिंह बिरला निवासी लाइन जीवनगढ़ के तौर पर हुई है। जबकि अपने फरार साथी की पहचान आरोपी ने नदीम निवासी बादी मोहल्ला के तौर पर कराई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर लंबे समय से मोबाइल टावरों से केबल चोरी कर रहा था। दोनों ने मिलकर बादामावाला, एनफील्ड ग्रांट, नवाबगढ़, धुम्मीपुर, गंगभेवा बावड़ी में लगे टावरों से भी केबल चोरी की है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मोबाइल टावर से केबल चोरी वाला आरोपी गिरफ्तार
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on