देहरादून। मसूरी जा रहे राजस्थान के पर्यटकों का वाहन राजपुर-मसूरी के बीच खाई में गिर गया। सूचना पर राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ को सूचना दी।पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक तक पहुंचाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सतर्कता से घायलों की जान बच सकी। राजस्थान के गंगानगर से युवक नववर्ष मनाने के लिए मसूरी आ रहे थे। पर्यटक तीन वाहनों में सवार थे। कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के निकट एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे वाहन मोड़ नहीं काट पाया और खाई में गिर गया। घायलों में कार्तिक, आनंद व पंकज सभी निवासी गंगानगर राजस्थान शामिल हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। एसएसपी अजय सिंह व एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on