Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरशंकरपुर में बाल श्रमिक को मुक्त कराने गई टीम को घेरा

शंकरपुर में बाल श्रमिक को मुक्त कराने गई टीम को घेरा

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में एक ऑटो सर्विस सेंटर में बाल श्रमिक को मुक्त कराने गई जिला टास्क फोर्स की टीम को ऑटो सर्विस सेंटर के मालिक ने कुछ लोगों के साथ घेर लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया और टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं बाल श्रमिक को टास्क फोर्स की टीम से छुड़वा लिया। तहरीर के बाद पुलिस ने ऑटो सर्विस सेंटर के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बाल श्रम उन्मूलन के लिए जिला टास्क फोर्स ने सहसपुर क्षेत्र में अभियानचलाया। इस दौरान टीम को सहसपुर में शोकिन अहमद के ऑटो रिपेरिंग सेंटर में एक बाल श्रमिक मिला। इसको टीम ने मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद टास्क फोर्स सहसपुर के ही शंकर क्षेत्र में पहुंची। यहां उन्होंने बाबू ऑटो सेंटर में एक बाल श्रमिक कार्य करते हुए मिला। जैसे ही फोर्स ने बाल श्रमिक को ले जाने की कोशिश की, सर्विस सेंटर के मालिक बाबू खान ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने आसपास के कई लोगों को मौके पर बुला लिया और टास्क फोर्स की टीम को घेर लिया। इस दौरान उसने टीम के सदस्यों के साथ बदसलूकी भी की। साथ ही बाल श्रमिक को टास्क फोर्स से छुड़ा लिया। हंगामा बढ़ता देख टीम को बिना बाल श्रमिक को साथ लिए बैरंग लौटना पड़ा। प्रवर्तक अधिकारी श्रम विभाग अजबपुर अमित थपलियाल की तहरीर के बाद पुलिस ने सर्विस सेंटर के मालिक बाबू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति में पेश किया। टीम में राज्य समन्वयक बचपन बचाओ अभियान सुरेश उनियाल, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, रैना रावत आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments