देहरादून। आम आदमी पार्टी की महानगर कार्यकारिणी की ओर से वार्ड 96 नवादा में मंगलवार को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत नवादा हरिपुर बद्रीपुर बस स्टैंड चौक क्षेत्र में की गई। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने अपनी समस्याएं बताई और दिल्ली में कार्यों को सराहा। इस दौरान मुफ्त शिक्षा, बिजली, सफाई व्यवस्था बेहतर, खाली भूमि पर स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक समेत 15 आप की गारंटी बताई गई। इस दौरान प्रदेश सचिव डॉ. शोएब अंसारी, जसबीर सिंह, श्याम लाल नाथ, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) सचिन थपलियाल, जितेन पंत, वीर सिंह, उषा शर्मा, चौधरी रविन्द्र कुमार, तारादत्त डंगवाल, चौधरी प्रशांत कश्यप आदि मौजूद रहे।