देहरादून। चंद्रबनी वाइल्डलाइफ मुख्य मार्ग पर नगर निगम देहरादून द्वारा प्रस्तावित अमर शहीद शिशिर मल्ल द्वार जिसका शिलान्यास सहसपुर विधानसभा के विधायक श्रीमान सहदेव सिंह पुंडीर वह निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा किया गया था जिसका प्रस्ताव क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला द्वारा नगर निगम में रखा गया था। वन विभाग आशा रोड़ी रेंज के रेंजर व क्षेत्रीय वन बीट अधिकारियों द्वारा शहीद द्वार का निर्माण का कार्य रोक दिया गया है। जबकि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अंतर्गत आता है वन अधिकारियों का कहना है कि यह मार्ग धारा 4 की भूमि पर स्थित है इस कारण कार्य रोका गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा इस निर्माण कार्य को रोके जाने की पुरजोर निंदा की गई है, वह 11 दिसंबर से शहीद द्वार का निर्माण न होने पर वन विभाग आशा रोड़ी रेंज में क्षेत्रीय पार्षद के साथ भूख हड़ताल पर बैठने का कार्यक्रम ग्रामीणों द्वारा व क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया है। जिसमें शहीद परिवार के सदस्य भी सम्मिलित होंगे। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताया गया है कि शहीद द्वार सड़क की पटरी फुटपाथ पर बनाया जाना है जो इस क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग थी और शाहिद को सम्मान देना सभी भारतवासियों का कर्तव्य होना चाहिए। पर वन अधिकारी केवल जनता को केवल परेशान करने पर तुले हुए हैं जंगलों के अंदर अपराधी घटनाओं ,गुर्जरों पर प्रतिबंध, अवैध तस्करी आदि पर उनके द्वारा कोई रोक नहीं लगाई जाती है जंगलों में साल के पेड़ों पर कीटों द्वारा भारी नुकसान किया जा रहे हैं वहां पर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on