Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनगृहमंत्री के दौरे को लेकर आईजी गढ़वाल रेंज ने की अफसरों संग...

गृहमंत्री के दौरे को लेकर आईजी गढ़वाल रेंज ने की अफसरों संग बैठक

देहरादून। गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे को लेकर बुधवार को पुलिस की ब्रीफिंग हुई। दौरे की तैयारियों को लेकर आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने पुलिस लाइन में अफसरों संग बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिना अनुमति के ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह विशेष विमान से देहरादून पहुंचेंगे। यहां वह मसूरी स्थित एलबीएस अकादमी में होने वाले समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद भाजपा के राज्य के शीर्ष स्तर के नेताओं के साथ वार्ता कर सकते हैं। उनके दौरे को लेकर आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बुधवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग ली। ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्यों के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को सजग और सतर्क रहने की हिदायत दी गई। पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया कि वे अपने साथ सादे और वर्दी में लगने वाले पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें। ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों को तय समय से तीन घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। गृह मंत्री जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर से मसूरी जाएंगे। हालांकि, मौसम की कोई बाधा हुई तो सड़क मार्ग से फ्लीट ले जाने की तैयारी की गई है। इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसपी इंटेलिजेंस मंजूनाथ टीसी, सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, कमांडेंट आईआरबी द्वितीय श्वेता चौबे और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments