विकासनगर। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा ने निजी अस्पतालों की लूट खसोट पर अकुंश लगाने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है। आर्येंद्र ने ज्ञापन में कहा कि निजी संचालकों ने अस्पतालों को व्यापारिक केंद्र बना दिया है। गरीब लोग इन अस्पतालों में इलाज कराने का ख्याल तक नहीं कर पा रहे हैं। छोटी सी बीमारी पर ये अस्पताल लाखों रुपये का बिल वसूल रहे हैं। पिछले दिनों पिछले दिनों देहरादून के एक बड़े अस्पताल से भी कुछ ऐसी ही खबर आई, जिसमें मरीज का इलाज करने के नाम पर उसकी बीमा पॉलिसी एक निजी अस्पताल के कर्मचारी डकार गए।