रुड़की। आगामी 11 दिसंबर को शुरू होने वाली अग्निवीर की भर्ती को लेकर प्रशासन के निर्देश पर खाद्यपूर्ति विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान होटल और ढाबों पर खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए निर्देश हैं। स्पष्ट किया जा रहा है कि यदि किसी ढाबे या होटल पर युवाओं से तय रेट से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत मिलती है तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 11 दिसंबर से शहर में अग्निवीर की भर्ती शुरू हो रही है। ये भर्ती 24 दिसंबर तक चलेगी। ऐसे में नगर में बड़ी संख्या में देशभर से युवा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसको लेकर प्रशासन ने भर्ती को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बाहरी प्रदेश के युवाओं को नगर में आकर सबसे अधिक दिक्कत खाने-पीने की होगी। इस दौरान उनके साथ कोई ठगी न हो इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खाद्य पूर्ति विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on