देहरादून। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बुधवार को धन्नोवाला तेलपुरा, रुद्रा एनक्लेव में 1.2 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक पुंडीर ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगी और इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़कों का लाभ मिलेगा। इस सड़क के बन जाने से इलाके के निवासियों को यात्रा में आसानी होगी और गांवों के विकास में एक नया कदम होगा। सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए किया गया है, जिससे क्षेत्र में परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी। कार्यक्रम में एस.डी.ओ. आमिर, जे.ई. उषा भंडारी, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक यशपाल सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, पूर्व प्रधान ताराचंद, सुखदेव फर्षवाण, कैप्टन नेगी, बलबहादुर थापा, अमित सती, मदन मोहन खंतवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on