देहरादून। नगर निगम ने 47 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान का कार्य कर रही वाटरग्रेस कंपनी की जगह नई कंपनी के चयन को टेंडर जारी कर दिया है। इसके बाद 26 वार्डों में ठीक से काम नहीं कर पा रही इकॉन कंपनी को हटाने की तैयारी है। जिलाधिकारी व प्रशासक नगर निगम सविन बंसल ने 73 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य कर रही अनुबंधित कंपनियों वाटरग्रेस और इकॉन को नियमित रूप से सफाई वाहनों का संचालन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कई वार्डों में निर्धारित रूटों पर सफाई वाहन तीन से चार दिन में कूड़ा उठाने पहुंच रहे हैं। इसका सफाई व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। कंपनियों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी। इसी कारण निगम ने 47 वार्डों के लिए नए सिरे से टेंडर जारी भी कर दिया है। अब 26 वार्ड में कार्य कर रही इकॉन की जगह भी किसी दूसरी कंपनी को चयनित करने की तैयारी है।
कंपनी की शर्तों पर नहीं होगी कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक इकॉन और वाटरग्रेस कंपनी एकसाथ काम कर रही हैं। दोनों का कार्यालय भी एक है। अब इकॉन कंपनी आगे भी कार्य करना चाहती है। जबकि वाटरग्रेस की दरें कम होने के कारण इसे हटाने का विरोध नहीं किया जा रहा। लेकिन जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कार्रवाई कंपनियों के मुताबिक नहीं, बल्कि गाइडलाइन के आधार पर होगी।
वाटरग्रेस कंपनी का हटना तय,अब इकॉन की बारी
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on