देहरादून(संवाददाता)। शिमला रोड स्थित झिवरेडी गांव में रिवर वैली ग्लोबल स्कूल को सीबीएसई की इंटरमीडिएट की मान्यता मिल गई है जिससे क्षेत्र के लोगों में वह विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं व अभिभावकों में खुशियां दिखाई दी है हाई स्कूल तक की शिक्षा पहले ही विद्यालय में दी जा रही है जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों का भी ध्यान रखा जाता है।
खेलकूद प्रत्येक राष्ट्रीय त्योहार व धार्मिक त्योहारों को बड़े ही सादगी से मनाया जाता है तथा प्रत्येक बच्चों का ध्यान रखा जाता है प्रधानाध्यापिका अध्यापक अध्यापिकाएं व कर्मचारी सभी अपने-अपने कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करते हैं और बच्चों की भविष्य की चिंता करते हैं सीबीएसई की इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने के बाद तो प्रत्येक अध्यापक अध्यापिकाओं में उत्साह आ गया है विद्यालय के एमडी तैयब हसन से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह विद्यालय बच्चों के भविष्य के उत्थान के लिए ही शुरू किया गया है बच्चों के भविष्य के लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहते हैं बच्चों को प्रत्येक तरह की पढ़ाई व खेल कूद की व प्रत्येक शिक्षा दी जाती है जो उनके भविष्य में आगे काम आए और प्रत्येक बच्चा अपने-अपने टारगेट को पूरा करें क्या पता कौन सा बच्चा हमारे विद्यालय से पढ़कर आरमी अफसर आईएएस अफसर पीसीएस अफसर व ऊंचाइयों को छूने लायक बन जाए हमें उसे दिन का इंतजार है जिस दिन हमें यह खुशी मिले कि हमारे विद्यालय से पढ़ा हुआ विद्यार्थी आज कोई बहुत बड़ी ऊंचाइयों को छू रहा है और हमारा विश्वास अभिभावक पर बना रहे।
रिवर वैली ग्लोबल स्कूल को मिली सीबीएसई की इंटरमीडिएट की मान्यता क्षेत्र का एक और स्कूल हुआ इंटरमीडिएट
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on