देहरादून। सहसपुर विधानसभा के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने क्षेत्र के माजरा भुड्डी और शिमला बाईपास मुख्य मार्ग पर आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा 72.78 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करना है। माजरा भुड्डी के अंतर्गत पंजाबी ढाबे से राजेंद्र पुरोहित के घर तक लगभग 1.20 किमी और शिमला बाईपास के पेलियो चौक संजय गुप्ता की दुकान से शहीद जय सिंह मार्ग तक जाने वाला 0.70 किमी मार्ग इस परियोजना में शामिल है।
बरसात के मौसम में इन मार्गों की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब इन मार्गों के निर्माण से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, क्षेत्र की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा इसका लाभ उठाएगा।
इस अवसर पर विधायक पुंडीर ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी और इस कदम को स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।