Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ाअल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस दुर्घटनाग्रस्त; 36 की मौत, 27 घायल

अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस दुर्घटनाग्रस्त; 36 की मौत, 27 घायल

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद में सोमवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। अल्मोड़ा के मर्चुला के पास एक बस 150 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27 लोग घायल हुए हैं। हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटी रही। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के मर्चुला इलाके के पास सोमवार सुबह करीब 08 बजे नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही यात्रियों से भरी बस संख्या यूके12 पीए 0061 खाई में गिर गई। बस में 63 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। अल्मोड़ा, नैनीताल की पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। खबर लिखे जाने तक हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार बस जैसे ही बस मर्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड कूपी के पास खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया। बस में सवार 28 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 08 यात्रियों की मौत रामनगर चिकित्सालय में हुई। जबकि 27 लोग घायल हैं जिनमें 03 को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया तथा 12 अन्य घायलों को अन्यत्र रेफर किया गया है, वहीं 12 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि बस 42 सीटर थी। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग माना जा रहा है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से चलाने के निर्देश संबंधितों को दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर दुःख जताया। सीएम ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। दुर्घटना मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 – 4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं। अल्मोड़ा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत देशभर के नेताओं ने शोक जाहिर किया है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments