Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनएनएसयूआई ने किया शिक्षा मंत्री आवास का घेराव

एनएसयूआई ने किया शिक्षा मंत्री आवास का घेराव

देहरादून। प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों को लेकर हो रही देरी से आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें कुछ पहले ही रोक दिया था। जिस पर वहां काफी हंगामा हुआ। बाद में पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई। एनएसयूआई के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हिमांशु रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जमा होकर यमुना कालोनी तिराहे पर पहुंचे। जहां से रैली के रूप में आगे को निकले। लेकिन पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। जिस पर छात्रों ने आगे बढ़ने की कोशिश की। वे बैरिकेडिंग पर भी चढ़ने लगे। लेकिन पुलिस ने भी बल प्रयेाग कर उन्हें खदेड़ा। जिससे वहां छात्रों और पुलिस के बीच काफी धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद छात्र वहीं घरने पर बैठ गए। कुछ देर धरना देने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले गई। इस दौरान हिमांशु रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां छात्र एवं शिक्षक विरोधी हैं। इसलिए राज्य सरकार नहीं चाहती कि कोई छात्र संगठन अथवा छात्र नेता आगे आकर उनक लिए आवाज उठाए। राज्य सरकार अपनी दमनकारी नीति से महाविद्यालय में पढ़ रहे दूर-दराज के गरीब छात्रों की मांग को दबाने के लिए प्रदेश के महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाना चाहती। यदि राज्य सरकार जल्द छात्रसंघ चुनाव नहीं कराती है तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, सौरभ सेमवाल, सौरभ पोखरियाल, मयंक रावत, वैशाली, मुकेश बसेड़ा, हर्षमोहन राणा, स्वयं रावत, माणिक चौधरी, दक्ष रावत सहित कई लोग मौजूद रहीं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments