Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशवाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सीता-राम, हनुमान, वाल्मीकि सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बापूग्राम में वाल्मीकि युवा संगठन वीरभद्र ने वाल्मीकि जयंती महोत्सव के तहत शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि महर्षि भगवान बाल्मीकि द्वारा समाज के प्रत्येक तबके को यह संदेश दिया गया है कि हमें मर्यादा में रहकर प्रभु श्रीराम की तरह व्यवहार करना चाहिए। हमें सदैव अपनी मर्यादाओं में रहना चाहिए। स्त्रियों का सदैव सम्मान करना चाहिए और अपनी जनता को खुद से भी बढ़कर प्रेम और स्नेह प्रदान करना चाहिए। इस दौरान बापूग्राम से निकली शोभायात्रा आईडीपीएल, मीरानगर, हरिद्वार मार्ग होते हुए वापस बापूग्राम में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में शामिल सीता राम, लक्ष्मण, हनुमान, महर्षि वाल्मीकि आदि भगवानों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी। इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ। मौके पर अनीता प्रधान, सुभाष वाल्मीकि, नितिन बर्थवाल, अनिल रावत, वीरभद्र व्यापार मंडल अध्यक्ष अविनाश सेमल्टी, दिनेश रावत, राजेश कोठियाल, कमल गटेरिया, राहुल खेरवाल, कमल राज, अमन चवड़िया, जितेंद्र भारती, विशाल भारती, अजय वीर, सन्नी, शुभम, साहिल, विकास, हन्नी, सोनी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments