देहरादून। उत्तराखंड नर्सिंग बेरोजगार महासंघ ने स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग के खाली पदों पर शत प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित किए जाने की मांग की। महासंघ की शुक्रवार को प्रेस क्लब में हुई सभा में नौ नवंबर को 1455 पदों पर चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति दिए जाने की मांग की गई। महासंघ अध्यक्ष हर्ष व्यास ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सरकार ने नर्सिंग अधिकारियों के 3000 पदों पर भर्ती की। इसके लिए महासंघ सरकार का आभार जताता है। सरकार अब नौ नवंबर को 1455 पदों पर चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करे। ताकि प्रदेश में आम जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। हरिद्वार, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 1000 पदों पर नियमित नर्सिंग भर्ती जल्द की जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेन्द्र राणा, हरीश भट्ट, सुषमा, स्वाति, मंजू, प्रदीप, भास्कर, मधु, नितेश, जगबीर, नवीन, राजू, सीरा,प्रियंका, महिमा, दीक्षा आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on