देहरादून। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को दशहरा पर्व के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। शनिवार दोपहर से सिटी बस, विक्रम और मैजिक वाहनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। दशहरा का मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड में होगा, यहां ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। शहर में 11 स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था की गई है। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शोभायात्रा दो बजे श्री कालिका मंदिर से चलेगी, जो मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल, कनक चौक होते हुए शाम चार बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी। विक्रम और
रूट नंबर-3 के विक्रम और मैजिक तहसील चौक तक आएंगे, यहां से दून चौक, एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई और धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। रूट नंबर पांच और आठ के विक्रम-मैजिक रेलवे स्टेशन तक आएंगे और यहीं से वापस जाएंगे। इसी तरह रूट नंबर दो के विक्रम और मैजिक पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस जाएंगे।
परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से चलेंगी। क्लेमनटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली बस सेवाएं पंत रोड लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुये राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएगी। रायपुर रोड-मालदेवता और सहस्त्रधारा रोड की बस सेवाएं चूनाभट्टा से संचालित होंगी। यह बसें सर्वेचौक तक सवारी उतारने आ सकती है।
यहां रहेगी बैरियर व्यवस्था: बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेट, ओरिएंट चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसफिक तिराहा, मनोज क्लीनिक पर बैरियर लगाए जाएंगे।
पार्किंग : दशहरा पर्व देखने के लिए आने वाले लोग अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड और मंगला देवी इंटर कॉलेज में पार्क कर सकते हैं। जबकि वीआईपी और अधिकारियों के वाहन परेड ग्राउंड मंच के पीछे और दून क्लब में पार्क होंगे। उपरोक्त पार्किंग भरने के बाद राजपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को सचिवालय, लॉर्ड वैंकटेश्वर, एसजीआरआर स्कूल में पार्क करवाया जाएगा। जबकि किशननगर की तरफ से आने वाले वाहनों को जनपथ मार्केट बिंदाल और सहस्त्रधारा की तरफ से आने वाले महिला पॉलीटेक्निक सर्वे चौक में पार्क करवाया जाएगा। इसी तरह से प्रिंस चौक की तरफ से आने वाले वाहनों को कचहरी और हिमालयन आर्म्स से दून के चौक मध्य पार्क करवाया जाएगा।
दशहरा पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ ले खबर
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on