Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनजुलूस प्रदर्शनों पर पाबंदी पर बसपा ने एतराज जताया

जुलूस प्रदर्शनों पर पाबंदी पर बसपा ने एतराज जताया

देहरादून। शहर के प्रमुख चौक समेत गांधी पार्क के बाहर धरना, प्रदर्शन और जुलूस पर प्रतिबंध लगाने पर बसपा ने एतराज जताया है। बसपा के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि बसपास के अलावा अन्य राजनैतिक दलों और संगठनों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। कहा कि जिन स्थानों पर प्रतिबंध लगाया गया है वह देहरादून की पहचान हैं। गांधी पार्क और घंटाघर पर कई महान विभूतियों की मूर्तियां हैं। गांधी पार्क के साथ ही बुद्धा चौक और दीनदयाल पार्क में भी विशेष अवसरों पर शहरवासी जुटते हैं, लेकिन इन स्थानों पर प्रतिबंध लगने से लोग अपने आदर्शों की याद में एकत्रित भी नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालय में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए भी जुलूस इन स्थानों से गुजरते हैं। जिला प्रशासन को इस तरह के कदम उठाने से पहले राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों के साथ राय-शुमारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ पुलिस और प्रशासनिक आधार पर इस तरह के निर्णय लेना लोकत्रांतिक प्रक्रिया के तहत ठीक नहीं है, जिलाधिकारी को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments