देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित हिम ज्योति स्कूल में सौख्यम रीयूजेबल पैड्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को सुरक्षित सैनिटरी पैड्स की जानकारी दी गई। कार्यशाला संचालन हिम वैली सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता नौटियाल ने किया। कार्यशाला में टिकाऊ मासिक धर्म स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया गया। कपास व केले के रेशों से बने पुन: उपयोगी पैड्स, सौख्यम रीयूजेबल सैनिटरी पैड्स के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया। पारंपरिक सैनिटरी पैड्स के नकारात्मक प्रभावों पर भी चर्चा की गई। अनिता नौटियाल ने बताया कि सौख्यम माता अमृतानंदमयी मठ की एक पहल है। जिसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को एक सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल उत्पाद प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि सौख्यम को नीति आयोग से मान्यता मिली है। मौके पर हिम ज्योति स्कूल की प्राचार्य रूमा मल्होत्रा, प्रियंका रंधावा आदि उपस्थित थे।