Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयागरुद्रप्रयाग के जितेंद्र बने आईआईटी रुड़की के उप कुलसचिव

रुद्रप्रयाग के जितेंद्र बने आईआईटी रुड़की के उप कुलसचिव

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में उप कुलसचिव (अवकाश रिक्त) पद पर तैनात जितेंद्र डिमरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में स्थायी उप कुलसचिव के पद पर नियुक्ति मिली है। गढ़वाल विवि के अधिकारियों ने डिमरी के नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। जितेंद्र डिमरी ने लंबे समय उच्च शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। मूलरूप से रुद्रप्रयाग जनपद के सेम भरदार गांव के निवासी जितेंद्र डिमरी वर्ष 2010 से 2013 तक एनआईटी श्रीनगर में सहायक कुलसचिव, 2013-2016 एनआईटी रायपुर में सहायक कुलसचिव पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उसके बाद वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर 2016-17 में डीआरडीओ नई दिल्ली में स्टोर ऑफिसर के पद पर तैनात थे। 2017 से 2023 में रुड़की सहायक कुलसचिव के पद पर रहने के बाद 2023 से सितम्बर 2024 तक गढ़वाल विवि के वित्त लेखा और रिसर्च डेवलपमेंट सेल का पदभार देख रहे थे। आईआईटी रुड़की के नवनियुक्त उप कुलसचिव जितेंद्र डिमरी ने कहा कि हर किसी संस्थान में उन्होनें सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। डिमरी को गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार, वित्त अधिकारी डा. संजय ध्यानी, जन संपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा, कर्मचारी नेता मनोज रतूडी, हैप्रेक के निदेशक डा. विजयकांत पुरोहित सहित आदि ने शुभाकनाएं प्रेषित की हैं।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments