Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनरोजगार मेले में 50 दिव्यांगों को मिली नौकरी

रोजगार मेले में 50 दिव्यांगों को मिली नौकरी

देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान, सार्थक एजुकेशन ट्रस्ट और एनएबीईटी की ओर से शनिवार को दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेले का आयोजन निपवेड में किया गया। निदेशक इंजी. मनीष वर्मा ने दिव्यांगजनों को बधाई दी। कहा कि यह मेला न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करने का एक मंच है, बल्कि यह हमारे दिव्यांगजनों को उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। मेले में दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित और गतिशील विकलांगता से प्रभावित कुल 237 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। मेले में एक्सेंचर, रिलायंस, बीइंग ह्यूमन, नाबेट, सार्थी, इंडियन मार्ट, निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस और टेलीपरफॉर्मेंस जैसी नौ प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। इस दौरान 49 दिव्यांग उम्मीदवारों को तत्काल नौकरी के प्रस्ताव दिए गए, जबकि 50 उम्मीदवारों को दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। इस दौरान डॉ. पंकज कुमार, डॉ. विनोद केन, वरुण कुमार यादव, परमील चौधरी, भूपेंद्र राणा, लक्ष्मी पोखरियाल, राजेंद्र नेगी , जगदीश लखेरा, डॉ. जैनेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments