Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयागकेदारनाथ धाम में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

केदारनाथ धाम में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों और प्रशासक नगर पंचायत केदारनाथ उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला के निर्देशन में केदारनाथ धाम में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया। इस दौरान नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। सफाई अभियान के दौरान मंदिर परिसर में स्वच्छता की शपथ ली गई। जबकि जन जागरूकता रैली निकाली गई। केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी केदारनाथ मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर तहसीलदार प्रणव कुमार पांडेय, सेक्टर अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी, विनोद सिंह रावत, तीर्थ पुरोहित उमेश कुमार पोस्ती, अंकित सेमवाल, तेजप्रकाश त्रिवेदी, पंकज शुक्ला, लक्ष्मी प्रसाद जुगरान, पुरूषोत्तम तिवारी, एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक जीडी देवरत, एनडीआरएफ के जवान एवं एसडीआरएफ के जवान, मंदिर समिति के पदाधिकारी, नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, सफाई नायक मुकेश कुमार, पर्यावरण मित्र तथा सुलभ इंटरनेशनल के सुपरवाइजर रंजीत सिंह मौजूद थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments