देहरादून। स्वामी विवेकानंद स्कूल , बड़ोंवाला में आज देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले खिलाड़ी सूरज पंवार और हिमांशु कुमार को सम्मानित किया गया। । इनकी मेहनत ने भारत का परचम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा किया है और हमें गर्व से भर दिया है। विद्यालय के एमडी डॉ० हेमंत उपाध्याय ने सूरज पँवार और हिमांशु कुमार को इनकी अद्वितीय उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया, जिसमें बुके, स्मृति चिन्ह, और एक छोटा सा चेक उनकी मेहनत के प्रतीक स्वरूप भेंट किया गया। दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के एमडी डॉ० हेमंत उपाध्याय ने सभी बच्चों को दोनों से प्रेरणा लेने को कहा , साथ ही कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखने के लिए बच्चों को प्रोत्साहन दिया । एमडी डॉ० हेमंत उपाध्याय ने कहा हम भारत के दो अद्वितीय खिलाड़ियों *सूरज पंवार* और *हिमांशु कुमार* की शानदार उपलब्धियों को सलाम करते हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत और संकल्प से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
सूरज पंवार (वॉक रेसर)
– 🏅 पेरिस ओलंपिक 2024 के प्रतिभागी
– 🥈 जूनियर ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट
– 🏆 2016 से 2024 तक नेशनल चैंपियन
हिमांशु कुमार (वॉक रेसर)
– 🌍 साउथ अमेरिका में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया
– 🏅 5 बार नेशनल मेडल विजेता
– 🌍 3 बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी
सूरज और हिमांशु ने सम्मानित किए जाने पर विद्यालय के एमडी डॉ० हेमंत उपाध्याय, प्रधानाचार्य डॉ कृष्णा देवी और समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया ।
सूरज पंवार ने कहा “हर युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानकर, लक्ष्य निर्धारित कर, और पूरी मेहनत के साथ उसे हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए।”
साधारण परिवारों से आने वाले ये दोनों एथलीट कड़ी मेहनत और अद्भुत संकल्प का प्रतीक हैं। इनकी प्रेरणादायक कहानियाँ हर युवा के लिए एक संदेश हैं। — “सपने बड़े देखो, लक्ष्य बनाओ और उसे हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करो”