विकासनगर। आज सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम फुलसैनी के चौहान वेडिंग फार्म हाउस में उड़ान स्वायत्त सहकारिता संघ की वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने दीप प्रज्वलित करके किया।
विधायक पुंडीर ने अपने संबोधन में सहकारिता संघ की गतिविधियों की सराहना की और उन्हें क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संघ की योजनाओं और परियोजनाओं के प्रति अपनी पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक के माध्यम से संघ के सदस्यों ने अपनी वार्षिक प्रगति की समीक्षा की और भविष्य के लिए रणनीतियाँ बनाई। बैठक में सहकारिता संघ के विभिन्न सदस्यों और पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें क्लस्टर अध्यक्ष लीला धीमान, नीलू, रवीना, सोनू नेगी, करिश्मा, ममता, ज्योति रावत, गीता नेगी, रजनी राणा और आशा असवाल आदि शामिल थे।