विकासनगर। सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कूड़ाघर ट्रेचिंग ग्राउंड को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बैठक की। इस वार्ता में विधायक ने मुख्यमंत्री को स्थानीय निवासियों की समस्याओं से अवगत कराया, जिन्होंने लंबे समय से ट्रेचिंग ग्राउंड की वजह से पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की थी।मुख्यमंत्री धामी ने गंभीरता से इन समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि ट्रेचिंग ग्राउंड को शीघ्र ही हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करेगी और एक वैकल्पिक स्थान पर कूड़े का प्रबंधन किया जाएगा। इस आश्वासन से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है और उन्होंने मुख्यमंत्री की पहल का स्वागत किया है। विधायक पुंडीर ने भी मुख्यमंत्री को उनके त्वरित और सकारात्मक उत्तर के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह निर्णय सहसपुर क्षेत्र की स्वच्छता और विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on