देहरादून। दिनांक 26 / 8 / 24 दिन सोमवार भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोवाला के सभागार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया ।
इस कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव तथा स्कूल की प्रिसिंपल डा . श्रीमति कृष्णा उपाध्याय जी ने किया ।कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे छोटे बालक बालिका ओ ने कृष्ण तथा राधा के पारंपरिक वेश भूषा में एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम इतना आर्कषक था कि सब लोगो ने करतल ध्वनि से अपनी खुशी जाहिर की ।नृत्य देखकर ऐसा लग रहा था जैसे राधा-कृष्ण वास्तव में धरती पर उतर आए है । कुछ बच्चो ने क्षेत्रीय नृत्य भी प्रस्तुत किया ।
सभागार में झांकिया भी सजा ई गई थी ।कार्यक्रम के उपरांत श्रीमति कृष्णा उपाध्याय जी ने सभी प्रतिभागी बच्चो की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक इस देश का उज्जवल भविष्य है । उन्होने कहा कि इन छोटे छोटे बच्चो को संस्कारित करना तथा नियंत्रित करने में इन शिक्षको का बहुत बडा हाथ है ।यहां के कार्यक्रम के उपरांत सब पदाधिकारी एवं सदस्य गण संस्कार प्ले स्कूल गये , वहां की प्रिसिंपल मैम श्रीमति दीपा बिष्ट जी तथा उनकी टीम ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया ।
वहां पर भी छोटे छोटे बच्चो ने राधा-कृष्ण के पारंपरिक वेश भूषा मे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम के अंत मे शाखा अध्यक्ष श्रीमति शोभा सिंह जी ने अपने हाथों से बनाए साफ्ट ट्वायज (मिक्की मा उस , बंदर , हाथी , कुत्ता , टैडी बियर , सेब , अमरूद , संतरा )संस्कार प्ले स्कूल के लिए दिए ।इस प्रकार भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा के द्वारा इन दो स्कूलो में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम किया ।
भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा ने किया स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on