देहरादून। नगर निगम चंद्रबनी वार्ड के निवर्तमान पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में पिछले आठ महीने से सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। जिस कारण वार्डवासियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वार्ड में कई स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, रात में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने नगर निगम से शीघ्र ही सफाई व्यवस्था में सुधार के साथ ही स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की मांग की है।