देहरादून। भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा के सदस्यो ने घर घर तिरंगा कार्यक्रम दिनांक 14 / 8 / 24 को शाम 5 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर मे किया । इस कार्यक्रम में काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रानी लक्ष्मीबाई शाखा की अध्यक्षा श्रीमति शोभा सिंह जी ने किया । कार्यक्रम के समापन से पूर्व शाखा संरक्षक श्रीमान डी.पी.एस.ठाकुर जी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि हम सबको अपने देश से प्रेम करना चाहिए ।खूब पेड लगाना चाहिए , रोज शाम को मंदिर जाना चाहिए ।
दिनांक 15 / 8 /24 को स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोवाला मे 78वां स्वतंत्रता दिवस पर 40 फीट का तिरंगा झंडा स्कूल के एम .डी . डा . हेमंत उपाध्याय जी के पिता जी श्री चिंता मणि उपाध्याय जी ने फहराया । इस राष्ट्रीय कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मीबाई शाखा के पदाधिकारियों तथा सदस्यो को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया एवं नगर के गणमान्य लोग भी आमंत्रित थे ।झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया तथा ध्वज को सलामी दी गई ।स्कूल के आडोटोरियम के मुख्य द्वार पर आमंत्रित सदस्यो का तिलक , माला तथा बैच लगाकर स्वागत किया गया ।इसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया ।फिर बच्चो ने देश भक्ति गीत , नृत्य तथा फैंसी ड्रेस आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम के समाप्ती के पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्या डा . श्रीमति कृष्णा उपाध्याय जी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद किया ।कार्यक्रम के समाप्त होने पर सभी अतिथियों का जलपान हुआ ।
इस कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई शाखा के संरक्षक श्रीमान डी.पी.एस.ठाकुर जी , शाखा अध्यक्षा श्रीमति शोभा सिंह जी , शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमान सोहन सिंह जी , राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय सह सचिव श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी , शाखा की सेवा प्रमुख श्रीमति अनीता थापा , शाखा महिला संयोजिका श्रीमति आशा गुरुंग , शाखा सह संयोजिका सीता जुयाल , सदस्य श्रीमति अनुपमा पाल उपस्थित थी । अंत मे वंदेमातरम गायन किया गया । इस कार्यक्रम के बाद रानी लक्ष्मीबाई के पदाधिकारी तथा सदस्य शाखा की संस्कार प्रमुख तथा संस्कार प्ले स्कूल बडोवाला की प्रधानाचार्या श्रीमति दीपा बिष्ट जी के स्कूल में गये । स्कूल मे छोटे छोटे बच्चे इंतजार कर रहे थे स्कूल के मुख्य द्वार पर सबका तिलक लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया । स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं ने एक जैसी वेष भूषा मे बच्चो को व्यवस्थित करने मे व्यस्त नजर आ रही थी तत्पश्चात सभागार में छोटे छोटे बच्चो ने चाचा नेहरू , महात्मा गांधी , सुभाष चंद्र बोस , शहीद भगत सिंह , आदि महापुरुष के वेष मे प्रस्तुति दी । संस्कार प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति दीपा बिष्ट जी ने सभी का धन्यवाद किया । पूरा सभागार तिरंगे गुब्बारे से सजाया गया था । अंत मे सभी बच्चो को चाकलेट , लड्डू देकर विदा किया ।अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था थी ।
दिनांक 16 / 8 /24 को संस्कार प्ले स्कूल मे छोटे छोटे बच्चो के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम भी किया गया । श्रीमति दीपा बिष्ट जी ने अपने हाथो से बच्चो के लिए राखी बनाई , बच्चे अत्यंत प्रसन्न नजर आए ।
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on