Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनयूजेवीएनएल ने एक दिन में बिजली उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

यूजेवीएनएल ने एक दिन में बिजली उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

देहरादून। उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने एक दिन में सबसे अधिक बिजली उत्पादन का नया 25.97 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड बनाया। यूजेवीएनएल की स्थापना के बाद ये सबसे अधिक उत्पादन का रिकॉर्ड है7 इससे पहले पांच अगस्त 2023 को सबसे अधिक 25.96 एमयू बिजली उत्पादन हुआ था। यूजेवीएनएल के एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि 13 अगस्त को 25.9788 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ। इस वर्ष कुछ परियोजनाओं के जल संग्रहण क्षेत्रों में अतिवृष्टि की स्थिति रही। यमुना और टौंस का जलस्तर पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत और 20 प्रतिशत कम रहा। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी परियोजनाओं से रिकार्ड बिजली उत्पादन हुआ। यह सब इसीलिए संभव हो पाया, क्योंकि इस वर्ष मानसून से पहले ही पूर्व योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाई गई। ये सब पॉवर हाउस की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव और कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य से ही संभव हो पाया। बेहतर कार्य संस्कृति तथा कार्मिकों की दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन से इसी तरह बिजली उत्पादन बढ़ाया जाएगा।
ये रहा बिजली उत्पादन
छिबरो 4.847 मिलियन यूनिट, खोदरी 2.161 एमयू, ढकरानी 0.453 एमयू, ढालीपुर 1.211 एमयू, कुल्हाल 0.723 एमयू, व्यासी 2.928 एमयू, मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) 2.211 एमयू, मनेरी भाली द्वितीय (धरासु) 6.826 एमयू, चीला 3.027 एमयू, खटीमा 0.827 एमयू, पथरी 0.369 एमयू, मोहम्मदपुर 0.155 एमयू, ग्लोगी 0.033 एमयू, दुनाव 0.015 एमयू, काली गंगा प्रथम 0.047 एमयू, काली गंगा द्वितीय 0.019 एमयू, मद्महेश्वर 0.127 एमयू।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments