Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनकैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने किया...

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने किया शंकरपुर आईटीआई में विकसित किए जा रहे स्किल हब का संयुक्त रूप से निरीक्षण

देहरादून। सोमवार को विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत स्थित शंकरपुर आईटीआई में विकसित किए जा रहे स्किल हब का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का द्वारा मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया गया।

उत्तराखंड में लक्षित क्षेत्रों में रोजगार सृजन और व्यावसायिक प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सहसपुर को राज्य के स्किल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां नौ विभिन्न प्रशिक्षण क्षेत्रों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे. प्रथम चरण में पांच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं. लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्किल हब में प्रशिक्षुओं को आवासीय सुविधा का भी लाभ मिलेगा.
इससे आईटीआई प्रशिक्षुओं को इलेक्ट्रिकल, प्रोडक्शन और उत्पादन के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसका मकसद विद्युत, विनिर्माण और उत्पादन से संबंधित प्रौद्योगिकी में उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण आयोजित करना है. इसके जरिये आईटीआई पास करने के बाद छात्रों को अंतरराष्ट्रीय उद्योग में मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मीता सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रमोद, यशपाल सिंह नेगी, सुमित वर्मा, नवीन रावत, राजकमल रावत, महिपाल रावत, रतन सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments