देहरादून। हर्रावाला चौकी क्षेत्र की एक बस्ती में यूपी से लाकर रखी गई नाबालिग को महिला आयोग ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू किया। रविवार देर रात आयेाग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने छापा मारकर नाबालिक को बरामद किया। बाद में उसे किशोरी गृह भेज दिया। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि रविवार रात उनको सूचना मिली कि एक नाबालिग किशोरी को एक युवक ने लगभग 8 दिन पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक गाँव से देहरादून के हर्रावाला में शिवपुरम कॉलोनी में नदी किनारे प्लॉट में रखा है। सूचना देने वाले ने उसकी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए उसे रेस्क्यू करने की मांग की। आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल एसओ डोईवाला से फोन पर वार्ता करते हुए हर्रावाला चौकी की पूरी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। जहां एक कमरे मेंबंद किशोरी को रेस्क्यू कर किशोरी गृह भेजा गया। आयोग अध्यक्ष ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है जब तक किशोरी के माता-पिता से बातचीत नहीं हो जाती तब तक उसे किशोरी गृह में रखा जाएगा। किशोरी के माता-पिता से सम्पर्क के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।।