देहरादून। ( शीशमबड़ा संवाददाता) शिमला रोड स्थित रहने वाले माथुर परिवार के मुखिया अमित माथुर व नीरजा माथुर ने अपने पुत्र आदित्य माथुर के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रीय शिव मंदिर में फलदार व औषधि पेड़ों का वृक्षारोपण किया तथा फूल वह पौधों को भी लगाया। सर्वप्रथम अमित माथुर ने अपनी पत्नी नीरजा माथुर के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा शिव मंदिर में शिव की आराधना की और मंदिर के पुरोहित से आशीर्वाद प्रदान किया व अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर में सेवा की तथा क्षेत्रीय शिव मंदिर के अध्यक्ष व क्षेत्रीय लोगों के साथ मंदिर में फलदार व औषधि पेड़ों का वृक्षारोपण किया तथा उनकी सुरक्षा करने का भी आश्वासन दिया।
अमित माथुर ने कहा कि पेड़ों के बिना हमारा जीवन अधूरा है पेड़ों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जिससे हमारा जीवन चलता है अगर पेड़ों की कटाई इसी तरह से होती रही तो आगे हमें अपने जीवन में बहुत से संकटों का सामना करना पड़ेगा इसलिए हर किसी को पेड़ पौधों का वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे हमें ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिले और हमारा जीवन सुरक्षित रहे अमित माथुर व नीरजा माथुर के साथ उनके इस अति उत्तम वृक्षारोपण कार्यक्रम में उनका पुत्र आदित्य माथुर अंकुर धपोला मातवर सिंह नेगी कुलदीप राना वीरेंद्र चमोली कैप्टन भरत सेमवाल कैलाश पवार अंजू विमला रावत कविता परवीन कंसल विजय कठेत राजेश मौर्य सुरेश इत्यादि बहुत से क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे
माथुर परिवार ने अपने बेटे आदित्य माथुर के जन्मदिन पर लगाए क्षेत्रीय शिव मंदिर में फलदार व औषधीय पेड़
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on