देहरादून। दिनांक 1/8/24 को भारत विकास परिषद की शाखा के सदस्यो द्वारा शिव भक्त कावडियो को सेवा भाव के रूप में लाहौरी जीरा , बिस्कुट , तथा ओ . आर . एस . का वितरण किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय समूह गान सह सचिव श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी ने कावडियों के समूह को लाहौरी जीरा , बिस्कुट तथा ओ . आर . एस . देकर की ।रानी लक्ष्मीबाई शाखा की संरक्षक श्रीमति चंद्र प्रभा नैथानी जी ने भी कावडियों को सामान वितरण किया ।शाखा संरक्षक श्रीमान डी .पी . एस . ठाकुर जी ने अपने मार्ग दर्शन में सामान का सुचारू रूप से वितरण कराया ।शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमान सोहन सिंह जी ने वितरण में पूरा सहयोग किया ।शाखा अध्यक्ष श्रीमति शोभा सिंह तथा शाखा सचिव डा . कृष्णा उपाध्याय पूरे वितरण पर नजर रख रही थी । शाखा की संपर्क प्रमुख श्रीमति सीता जुयाल तथा शाखा की सेवा प्रमुख श्रीमति अनीता थापा जी पूरे कार्यक्रम के दौरान यह प्रयास कर रही थी कि प्रत्येक शिव भक्त कावडियों को लाहौरी जीरा , बिस्कुट , ओ . आर . एस . मिले ।सभी सदस्यो ने कडी मेहनत से सभी शिव भक्त कावडियों की सेवा की ।
आयोजन के उपरांत श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि सावन माह में पावन कावड यात्रा का क्या महत्व है तथा सबसे पहली कांवड यात्रा किसने की थी ।शाखा की महिला संरक्षक श्रीमति चंद्र प्रभा नैथानी ने बताया कि आज के इस सेवा भाव कार्यक्रम में लगभग 895 शिव भक्त कावडियों की सेवा की गई । उन्होने कहा कि मुझे बडी प्रसन्नता हुई कि आज रानी लक्ष्मीबाई शाखा की महिला पदाधिकारी तथा सदस्यो ने प्रसन्नता पूर्वक अपनी – अपनी जिम्मेदारी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।श्रीमति चन्द्र प्रभा नैथानी जी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने मेरा सम्मान किया तथा मुझे शाखा के उच्च पद पर संरक्षक के लिए मनोनीत किया , उन्होने भावुक होकर कहा कि मेरे स्वर्गवासी पति श्रीमान चंद्र मोहन नैथानी जी भारत विकास परिषद में अध्यक्ष पद पर थे तथा मेरी यही इच्छा थी कि मैं भी उनके पद चिन्हो पर चलकर भारत विकास परिषद में शामिल होकर समाज सेवा करुं । मैं रानी लक्ष्मीबाई शाखा की अध्यक्षा श्रीमति शोभा सिंह जी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होने मेरा सम्मान किया । तथा शाखा में सदस्यता देकर उच्च पद पर बैठाया । शाखा संरक्षक श्रीमान डी.पी.एस.ठाकुर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं आज के कार्यक्रम से संतुष्ट हूं ।सबने बहुत परिश्रम किया , व्यवस्था बहुत अच्छी थी ।आज का कार्यक्रम भारत विकास परिषद के चौथे सूत्र सेवा के अंतर्गत किया गया । श्रीमान डी.पी.एस.ठाकुर जी ने कहा कि श्रीमति शोभा सिंह जी ने आप पर कोई अहसान नही किया , उन्होने तो आपको आपका हक दिया है । आपसे उम्मीद की जा रही है कि आप अपने स्व . पति के सपनो को भारत विकास परिषद के माध्यम से पूरा कर सकें ।
अंत में शाखा अध्यक्षा श्रीमति शोभा सिंह जी ने कहा आज का कार्यक्रम जल्दबाजी में आयोजित किया गया इस कारण व्यवस्था में कमी रह गई । भविष्य मे होने वाले आयोजनो में व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जायेगा ।इस व्यवस्था मे सम्मलित सभी का धन्यवाद देती हूं कि आप सबने अथक परिश्रम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम के अंत में शाखा श्रीमति शोभा सिंह तथा शाखा सचिव डा . कृष्णा उपाध्याय जी ने कार्यक्रम के समाप्ती की घोषणा की तथा सभी सदस्यो को जलपान हेतु आमंत्रित किया ।
भारत विकास परिषद की शाखा के सदस्यो ने कावडियो को सेवा भाव से कराया जलपान
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on