देहरादून। मसूरी शहीद स्थल पर मंगलवार को मजदूर संघ ने ई रिक्शा देने, सिफनकोर्ट के बेघरों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां नारेबाजी की और दो सितंबर को मसूरी में रैली निकालने का ऐलान किया। मजदूर संघ के सदस्यों ने कहा कि लगातार उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। इसलिए तीन दिन का धरना शुरू किया गया। मजदूर संघ के महामंत्री संजय टम्टा ने कहा कि मजदूर संघ 2017 से लगातार मांग कर रहा है जिसमें साइकिल रिक्शा के स्थान पर ईरिक्शा दिया जाए, सिफन कोर्ट के मजदूरों को रोपवे के नाम पर बेघर किया गया था, उन 80 परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री धामी और मंत्री गणेश जोशी ने आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था जो हंस फाउंडेशन से बनाये जाने थे, लेकिन यह आज तक नहीं बन पाए हैं। एमडीडीए पार्किग लंढौर पहले मजदूर संघ के नाम पर दी जाती थी, लेकिन यह व्यवस्था भी खत्म कर दी गई। उन्होंने कहा कि आगामी दो सितंबर को मसूरी में मजदूर अपनी ताकत दिखायेगें। इस मौके पर मनीष गौनियाल, मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, महामंत्री संजय टम्टा, विरेंद्र सिंह डुगरियाल, संपत्ति लाल, खिमानंद नौटियाल, रणवीर सिंह, पारेश्वर नौटियाल, नरेश मल्ल, जैमल सिंह, मुलायम सिंह, मुकेश लाल, महावीर सिंह पंवार, आदि मजदूर संघ के सदस्य मौजूद रहे।