देहरादून। गुरुवार को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत ग्राम झाझरा में सैनिक कालोनी में पी.पी. सिंह व अनिल नेगी जी के घर तक सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य का जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों के संग विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया ।
ग्रामवासियों ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाग लिया और इस पहल की प्रशंसा की। ग्रामीणों का मानना है कि इस सी सी मार्ग निर्माण से आवागमन में सुगमता आएगी और मुख्य मार्ग की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
इस दौरान भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक यशपाल नेगी, पिंकी देवी जी, रीता जी आदि मौजूद रहे।
विधायक पुंडीर ने किया ग्राम झाझरा की सैनिक कालोनी में सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on